TODAY FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Today Function क्या है कैसे प्रयोग करे
MS Excel में वर्तमान दिनांक को कैसे Insert करें. Today Function क्या होता है इसका कैसे प्रयोग करें। यह जानकारी आप पाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरु से आखिरी तक पढ़े।
WHAT IS TODAY FUNCTION IN EXCEL IN HINDI- टूडे फंक्शन क्या होता है.
Today function का प्रयोग एक्सेल में करते है. किसी सेल में वर्तमान दिनांक को Insert करता है. इस फंक्शन के प्रयोग से वर्तमान दिनांक को बार-बार टाइप करने की जरुरत नही पड़ती है बड़ी आसानी से Current Date insert कर सकते है।SYNTAX OF TADAY FUNCTION IN EXCEL-टूडे फंक्शन का सिन्टेक्स
=TODAY( )HOW TO USE TODAY FUNCTION IN EXCEL- टूडे फंक्शन का प्रयोग कैसे करें.
Today Function का प्रयोग करना बहुत आसान है निम्न तरीके से इस फंक्शन का प्रयोग कर सकते है-
#Step1 सेल में =today() टाइप करें।
#Step2 कीबोर्ड से Enter Button दबाते ही वर्तमान दिनांक सेल में Insert हो जाएगी।
इस तरीके से आप किसी सेल में Current Date को Insert कर सकते है।
SHORTCUT KEY OF INSERT CURRENT DATE- टूडे फंक्शन की शार्टकट की.
Today Function की शार्टकट की Ctrl + ; होती है जिसकी मदद से आप बिना फार्मूला लगाये Current Date को Insert करा सकते है।