COUNT FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Count Function क्या है कैसे प्रयोग करें
इस फार्मूले से एक्सेल में संख्याओं को गिना जाता है कि कितने सेल में Number Value लिखी हुई है? पूरा सीखने के लिए पोस्ट शुरु से अन्त तक पढे़.

What is Count Formula in Excel -काउंट फार्मूला क्या है
दोस्तों यदि आप कम्प्यूटर में MS Excel का प्रयोग करते है. और आप किसी रेंज के अन्दर कितने cell पर Number लिखा हुआ है यह ज्ञात करना चाहते है तो Count Formula को सीखना आपके लिए बहुत जरुरी है। इस बात का ध्यान रखे कि यह फार्मूला Alphabet Value को इगनोर करता है उसे Count में नही लेता है।
Number Value- 23,552,5642,25314 etc.Alphabet Value- Ramesh, Mohan, Normal, Cell etc.
How to use Count Formula -काउंट फार्मूला का प्रयोग कैसे करें
इस फार्मूला का प्रयोग करना बहुत ही आसान है कुछ स्टेप्स को फालो करके आप संख्याओं को Count कर सकते है-
Step:#1 - जिस सेल में नम्बर को count करना चाहते है कर्सर को उस सेल में ले जाते है जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Step:#2 - इस सेल =Count( टाइप करें। चित्र के अनुसार-

Step:#3 - जिस रेंज के नम्बर को Count करना चाहते है उस रेंज को सिलेक्ट करें।

Step:#3 - Bracket को क्लोज करके कीबोर्ड से Enter Button दबायें। रेंज के अन्दर जितने सेल में नम्बर संख्या लिखी होगी उसको count करके दिखाएगा।

इस प्रकार से हम एक्सेल में Count Formula का प्रयोग करके संख्याओं की गिनती कर सकते है।
क्या सीखा?
आपसे ने सीखा कि count formula क्या होता है हम count formula का प्रयोग कैसे करते है किसी रेंज के अन्तर्गत संख्याओं को कैसे count कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आप इस फंक्शन को समझ पाए होगें।