UPPER FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Upper Function क्या है कैसे उपयोग करें पूरी जानकारी हिन्दी में
इस Formula से लिखे टेक्स्ट को Capital Letter में बदलिए जैसे- apple को APPLE में तथा india को INDIA में बदल सकते है।

दोस्तों यदि आप Small Letter में लिखे टेक्स्ट को Capital Letter बड़े अक्षरों में बदलना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे़. अपर फार्मूला क्या है (What is Upper Formula) कैसे प्रयोग करें (How to uses upper formula) इसकी पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे.
WHAT IS UPPER FORMULA- अपर फार्मूला क्या है?
यह MS Excel का एक फार्मूला है जिसकी मदद से किसी Alphabetical Text String को बड़े अक्षरों Capital Letter में परिवर्तित कर सकते है. जिससे हमें उस टेक्स्ट को दोबारा टाइप करने की जरुरत नही पड़ती है और कम समय में ज्यादा कार्य कर सकते है. Capital Letter को कम्प्यूटर भाषा में Upper Case कहते है।
जैसे-Apple को APPLE
apple को APPLE
APple को APPLE
एक्सेल में Case से संबंधित तीन फार्मूले होते है
Proper Formula, Upper Formula तथा Lower Formula.
- Proper Formula- यह टेक्स्ट के पहले अक्षर को Capital Letter में परिवर्तित करता है।
- Lower Formula- यह टेक्स्ट के सभी अक्षरों को Small Letter - छोटे अक्षरों में परिवर्तित करता है।
- Upper Formula- यह टेक्स्ट के सभी अक्षरों को Capital Letter - बड़े अक्षरों में परिवर्तित करता है।
HOW TO USE UPPER FORMULA- अपर फार्मूला का प्रयोग कैसे करें?
अपर फार्मूला का प्रयोग करना बहुत ही आसान है जिस Text को Upper Case में करना चाहते है. उस टेक्स्ट को Excel में Paste करते है. या उस फाइल को Open करते है जिस टेक्स्ट को Capital Letter में परिवर्तित करना चाहते है.
जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है.
upper formula in hindi

इस तरीके से किसी टेक्स्ट को Upper Case में परिवर्तित कर सकते है.
क्या सीखा?
अपर फार्मूला क्या है- What is upper formula in excel. कैसे प्रयोग करते है. किसी टेक्स्ट को Small Letter से Capital Letter में कैसे परिवर्तित करते है. इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको साझा की है.
ऐसे ही हेल्पफुल ट्योटोरियल की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लाग को Subscribe कर सकते है. ऐसा करना बिल्कुल फ्री है. Right Side में दिये गये बाक्स पर Email ID भरकर ब्लाग को Subscribe करें.