TAN FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com

एक्सेल में TAN FUNCTION क्या होता है कैसे प्रयोग करें

TAN FUNCTION

  • यह फंक्शन किसी नम्बर की Tangent कैल्कुलेट करता है।

    SYNTAX

    TAN(number)
    किसी संख्या का TAN निकालना-

    जिस सेल में आप किसी संख्या या ANGLE का TAN कैल्कुलेट करना चाहते है। उस सेल में जाकर TAN FUNCTION टाइप करें।

    =TAN(

    जिस संख्या का TAN निकालना चाहते है उस संख्या को लिखे।

    =TAN(30

    Bracket को क्लोज किजिए।

    =TAN(30)

    अपना Excel Function चुने

  • SUM FUNCTION | कई संख्याओं को कैसे जोड़े?
  • AVERAGE FUNCTION | संख्याओं का एवरेज कैसे कैल्कुलेट करें?
  • UPPER FUNCTION | टेक्स्ट को कैपिटल लेटर में कैसे बदले?
  • COUNT FUNCTION | कितने सेल में केवल नम्बर डेटा लिखा हुआ है इसकी गिनती कैसे करें?
  • COUNTA FUNCTION | कितने सेल में डेटा लिखा हुआ है इसकी गिनती कैसे करें?
  • COUNTBLANK FUNCTION | रेंज के अन्दर ब्लैंक सेल की गिनती कैसे करें?
  • TODAY FUNCTION | सेल में वर्तमान दिनांक को कैसे इन्सर्ट करें?
  • NOW FUNCTION | सेल में वर्तमान दिनांक के साथ टाइम को कैसे इन्सर्ट करें?
  • MONTH FUNCTION | दिनांक के सीरियल नम्बर को महीने में कैसे बदलें?
  • YEAR FUNCTION | दिनांक के सीरियल नम्बर को वर्ष में कैसे बदलें?
  • POWER FUNCTION | संख्या की घात का मान कैसे निकाले?
  • TAN FUNCTION | किसी संख्या का TANGENT कैसे कैल्कुलेट करें?
  • TANH FUNCTION | किसी संख्या का HYPERBOLIC TANGENT कैसे कैल्कुलेट करें?
  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी