COUNTBLANK FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल मे Countblank Function क्या है कैसे प्रयोग करें
इस फार्मूला से यह Count कर सकते है कि किसी डेटा में सिलेक्टेड रेंज के अन्दर कितने Cell Blank हैं। उन सेल की गिनती कर सकते है।
काउंटब्लेैंग फंक्शन ? - Countblank Function
दोस्तो जब हमारे पास डेटा बहुत-अधिक होता है तब हम यह चेक करते है कि कही कोई सेल छूट तो नही गया है जिसमें कुछ लिखा न हो. तब यह फार्मूला हमारे बहुत काम का होता है. यह फार्मूला हमें यह Count करके बता देता है कि इस रेंज में कितने सेल Blank है जिसमें कुछ लिखा नही गया है।
SYNTAX-सिन्टेक्स
countblank(range)
काउंट ब्लैंक फंक्शन का प्रयोग करना - Uses of Countblank Function
खाली सेलों को Excel में Count करना बहुत आसान है. कर्सर को उस सेल में ले जाते है जहाँ blank cell को count करना चाहते है.
Step:#1 सेल में =countblank( टाइप करते है जैसा नीचे चित्र में दिया गया है.
Step:#2 उस रेंज को सिलेक्ट .करते है जिस रेंज से Blank Cell को Count करना होता है.
Step:#3 Bracket Close करके Enter Button दबाते है जिससे Blank Cell Count हो जाता है कि कितने सेल Blank है.