COUNTA FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Counta Function क्या है कैसे प्रयोग करें
यह फार्मूला यह Count करता है कि कितने सेलों में डेटा भरा हुआ चाहे उन सेलों में Number हो या Text सभी को count करता है.
इस पोस्ट में बात करेंगे काउंटा फंक्सन क्या होता है- what is counta formula in hindi. काउंटा फार्मूला का प्रयोग कैसे करते है- how to uses of counta formula in excel. इस फार्मूला को उदाहरण सहित सीखने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

What is Counta Formula - काउंटा फार्मूला क्या है।
यह फार्मूला सिलेक्टेड रेंज में कितनी value है इसकी गिनती करता है. चाहे वह Numeric हो या Alphabet सभी को काउंट करता है अर्थात इस फार्मूला से यह पता लगा सकते है कि कितने सेल में डेटा भरा हुआ है।

How to uses Counta Formula- काउंटा फार्मूला का प्रयोग कैसे करें।
counta formula का प्रयोग करना बहुत आसान है जिस सेल में यह फार्मूला लगाना चाहते है कर्सर को उस सेल में ले जाते है इसके बाद निम्न स्टेप्स को फालो करते है-
Step:#1 - जिस सेल फार्मूला लगाना चाहते है उसमें =counta टाइप करते है.

Step:#2 - इस रेंज को चुनते है जिसकी values को count करना चाहते है.

Step:#3 - रेंज को चुनने के बाद Bracket Close करके Enter Button को दबाते है.

क्या सीखा?
इस पोस्ट में आपने सीखा कि Counta फंक्शन क्या है -what is counta function in excel और कैसे यह गिनती कर सकते है कि कितने सेल की Entry पूरी कर ली है.