AVERAGE FUNTION क्या है Uses in Excel Hindi- ApneTutorial.com

एक्सेल में Average Function क्या है कैसे प्रयोग करें पूरी जानकारी हिन्दी में

इसमें आप सीखेगे कि Excel में Average Formula का प्रयोग करके Average कैसे निकालते है इस पोस्ट में दो आसान तरीके आपको बताए गये है।

Average क्या है? क्या आपने कभी Average Formula के बारे में सुना है. अगर नही सुना है तो परेशान होने की कोई जरुरत नही है हम इस पोस्ट में आपको बताएगे कि एवरेज फार्मूला क्या होता है (What is average formula in excel in hindi) कैसे हम इसका MS Excel में प्रयोग करते है।


what is average formula in excel in hindi

एवरेज क्या है हिन्दी में (What is Average Formula in excel in hindi)

पहले तो इस बात पर ध्यान देने की जरुरत है कि मैथ मे किस तरीके से Average Formula का प्रयोग करते है. मान लीजिए हमारे पास चार संख्या है- 10, 8, 6, 8 इन संख्याओ का औसत ज्ञात करना है. तो इन संख्याओं को जोड़कर कुल संख्याओं से भाग देने पर प्राप्त सख्या इन संख्या का औसत होगा।

जैसे- 10, 8, 6, 8 का औसत = (10+8+6+8) / 4 = 8

how to uses average formula in excel in hindi

एक्सेल में Average कैसे निकालते है? (How to calculate average in excel)

किसी संख्या का Average निकालना एक्सेल में बहुत आसान है. इसके लिए केवल संख्याओं को सिलेक्ट करना होता है. Excel में दो तरीके से Average Formula का प्रयोग कर सकते है. दोनो तरीके बहुत ही आसान है. चलिए सीखते है.

पहला तरीका-

यह समझाने के लिए एक उदाहण लेते है.

मान लीजिए एक कक्षा में 3 छात्र है जिनके नाम Rohan, Sohan, Mohan तथा नम्बर क्रमश: 10, 8, 6 है. जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है.

 
what is average formula in excel in hindi

Step:#1 - जिस सेल में Average निकालना चाहते है उस सेल में Mouse Cursor को ले जाते है.

Step:#2 -सेल में =average टाइप करने के बाद संख्याओं को सिलेक्ट करते है. यदि संख्याए क्रम से नही दी गई है तब कीबोर्ड से Ctrl बटन दबाते हुए सिलेक्ट करते है।

how to use average formula in excel in hindi

नोट: संख्याए सिलेक्ट करने पर Bracket के बाद Cell Reference दिखाई देता है.

Step:#3 - अन्त में Bracket Close करके Enter दबाने से Average निकल आता है.

दूसरा तरीका-

यह तरीका सबसे अच्छा है इसमें Average Formula लिखने की जरुरत नही पड़ती है. केवल एक क्लिक से Average निकाल सकते है.

Step:#1 - जिस सेल में Average निकालना चाहते है उस सेल में Cursor को ले जाते है.

Step:#2 - Formula Tab > Auto Sum > Average पर क्लिक करते है.

Select-average-function-in-formula-tab

Step:#3 संख्याओं को सिलेक्ट करते है. और कीबोर्ड से Enter Press करके Average निकाल सकते है.


क्या सीखा?

इस पोस्ट में आपने सीखा कि एवरेज फार्मूला क्या होता है (what is average formula) कैसे Excel में Average Formula ka use करके Average निकाल सकते है. दूसरे पोस्ट में बात करेंगे कि कैसे Sum Formula क्या होता है कैसे इसका प्रयोग करते है.


अपना Excel Function चुने

  • SUM FUNCTION | कई संख्याओं को कैसे जोड़े?
  • AVERAGE FUNCTION | संख्याओं का एवरेज कैसे कैल्कुलेट करें?
  • UPPER FUNCTION | टेक्स्ट को कैपिटल लेटर में कैसे बदले?
  • COUNT FUNCTION | कितने सेल में केवल नम्बर डेटा लिखा हुआ है इसकी गिनती कैसे करें?
  • COUNTA FUNCTION | कितने सेल में डेटा लिखा हुआ है इसकी गिनती कैसे करें?
  • COUNTBLANK FUNCTION | रेंज के अन्दर ब्लैंक सेल की गिनती कैसे करें?
  • TODAY FUNCTION | सेल में वर्तमान दिनांक को कैसे इन्सर्ट करें?
  • NOW FUNCTION | सेल में वर्तमान दिनांक के साथ टाइम को कैसे इन्सर्ट करें?
  • MONTH FUNCTION | दिनांक के सीरियल नम्बर को महीने में कैसे बदलें?
  • YEAR FUNCTION | दिनांक के सीरियल नम्बर को वर्ष में कैसे बदलें?
  • POWER FUNCTION | संख्या की घात का मान कैसे निकाले?
  • TAN FUNCTION | किसी संख्या का TANGENT कैसे कैल्कुलेट करें?
  • TANH FUNCTION | किसी संख्या का HYPERBOLIC TANGENT कैसे कैल्कुलेट करें?
  • Read More Function | सभी फंक्शन पढ़े।
  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी