MONTH FUNCTION क्या है Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Month Function क्या है कैसे प्रयोग करें
इस पोस्ट में सीखेगे कि कैसे किसी तारीख (mm/dd/yyyy) को वर्ष (mm) में परिवर्तित करते है।
जैसे- 04/25/2015 को 04 मेंWhat is MONTH FUNCTION- MONTH फंक्शन क्या होता है.
जब कभी आप ऐसा चाहते है कि किसी सेल में पूरी तारीख लिखी रहे परंतु आपको केवल दिनांक का MONTH प्रदर्शित हो तब आपको इसके लिए MONTH FUNCTION का प्रयोग करना चाहिए।
यह फंक्शन तारीख के सीरियल नम्बर को Month में परिवर्तित कर देता है
जैसे- तारीख 07/28/2019 को 07 में
तारीख 11/25/20 को 11 में
तारीख 2021/08/23 को 08 में
How to use MONTH FUNCTION- MONTH फंक्शन का प्रयोग कैसे करें.
इस फंक्शन को समझने के लिए आपको निम्न तरीके से एक Complete Date बनानी होगी। इसके लिए Date Function का प्रयोग करना होगा।
किसी सेल में =date(2018,07,26) टाइप करके Enter बटन दबायें ऐसा करने से आपको Complete Date 07/26/2018 प्रदर्शित होगी। यह Date का एक Serial Number है।
अब आपको MONTH FUNCTION के द्वारा 07/26/2018 को 07 में परिवर्तित करना है।
आप किसी दूसरे सेल में जाकर =MONTH( टाइप करें।
दिनांक वाले सेल को सिलेक्ट करके Bracket Close करें।
अब Enter बटन दबाने से सेल में 07 प्रदर्शित होने लगता है।
इस तरीके से आप किसी Date को MONTH में परिवर्तित कर सकते है यह कार्य हम बिना फंक्शन के भी कर सकते है। सीखने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
Change Cell Format without Function- बिना फंक्शन के सेल फार्मट बदले.
किसी Serial Number का फार्मट आप इस तरीके से परिवर्तित कर सकते है-
Step1 जिस सेल का फार्मट Change करना है उस सेल को सिलेक्ट करें।
Step2 Home Tab के Number Group को Open करते है।
Step3 इससे Format Cells डायलाग बाक्स खुल जाता है। इसे Ctrl + 1 शार्टकट की से भी खोल सकते है। इसमें Custom पर क्लिक करते है।
नीचे दिये गये जिस तरीके का फार्मट चाहते है Type में उस फार्मट को लिखते है। OK बटन पर क्लिक करते है।
क्या सीखा?
Month Function क्या होता है Serial Number को कैसे Month में परिवर्तित करते है। कैसे किसी सेल का फार्मट बदल सकते है इसके बारे में विस्तार से आपने सीखा।