NOW FUNCTION क्या है | What is now function in excel hindi - ApneTutorial.com
एक्सेल में Now Function क्या है कैसे प्रयोग करें
सीखिए Now Function क्या होता है. कैसे Current Date & Time को Shortcut Key की मदद से इंसर्ट करें what is now function in excel in hindi
WHAT IS NOW FUNCTION- NOW FUNCTION क्या है.
Now एक एक्सेल का Function है जिसकी मदद से किसी सेल में Current Date and Time को insert करा सकते है। इस फक्शन का लाभ यह होता है कि Manually Date और टाइम को टाइप नही करना पड़ता है और Exact System Current Date & Time सेल में टाइप हो जाता है।।
SYNTAX OF NOW FUNCTION- नाव फंक्शन का सिन्टेक्स.
=NOW()
इस फक्शन में कोई आरग्यूमेंट नही होता है अर्थात इसमें Bracket के बीच में कुछ नही लिखते है। कोई Cell Reference नही देते है।
HOW TO USES NOW FUNCTION- नाव फंक्शन का प्रयोग कैसे करें.
Now Function का प्रयोग करने के लिए निम्न Steps का फालो करें-
#Step1 आप जिस सेल में Date & Time इंसर्ट करना चाहते है उस सेल में जाकर =NOW( टाइप करें।
#Step2 चूंकि इस Function में कोई Argument नही होता है इसलिए कीबोर्ड से Bracket Close करके Enter Button दबाये।
SHORTCUT KEY OF NOW FUNCTION- नाव फंक्शन की शार्टकट की
यदि आप बिना फार्मूले के Now Function का प्रयोग करना चाहते है तो इसके लिए Shortcut Key का प्रयोग कर सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि एक्सेल में Date तथा Time इंसर्ट करने की अलग-अलग शार्टकट की होती है।
Insert Current Date- Ctrl + ;
Insert Current Time- Ctrl + Shift + ;
- सेल में जाकर कीबोर्ड से Ctrl + ; बटन दबाये. ऐसा करने से Current Date इंसर्ट हो जाएगा।

- फिर इसके बाद तुरन्त उसी सेल में कीबोर्ड से Ctrl + Shift + ; बटन दबाये. ऐसा करने से Current Time इंसर्ट हो जाएगा।
दूसरी संबंधित पोस्ट-
क्या सीखा?
इस पोस्ट में आपने सीखा कि कैसे Now Function का प्रयोग करते है किसी सेल में कैसे शार्टकट की मदद से Current Date & Time को इंसर्ट करते है. मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।
Tags- date and time function in excel in hindi. excel me date ka formula in hindi. excel me time ka formula in hindi. date formula in excel. insert current date and time in excel in hindi