Delete Option in MS Excel in HIndi
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कुछ इकाइयाँ जैसे Cells, Row, Column या Sheet को Delete करना चाहते है तब आप इसके लिए Delete Option का प्रयोग कर सकते है। यह ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Cell Group में होता है।
इस ऑप्शन के अंदर चार कमांड्स होती है जिनकी मदद से आप Cell, Column, Row तथा Sheet को डिलीट कर सकते है। पिक्चइस लेख में Insert Option के प्रत्येक कमांड्स को बेहतर तरीके से सीखेगे और इन कमांड्स को जल्दी उपयोग करने के लिए Shortcut कुंजी के विषय में जानेंगे।
Delete Option क्या है? - What is Delete Option in MS Excel
यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का एक आप्शन है इस ऑप्शन का प्रयोग Cell, Row, Column या Sheet को डिलीट करने के लिए किया जाता है।
इस ऑप्शन के अन्दर Delete Cells, Delete Sheet Rows, Delete Sheet Columns तथा Delete Sheets आदि चार कमांड्स होते है।
आइये इस ऑप्शन के प्रत्येक कमांड्स को सीखते हैं-
#1 सेल को डिलीट कैसे करें- How to Delete Cells in MS Excel
इस कमांड की मदद से एक्सेल शीट के कुछ सेल्स को डिलीट किया जाता है।
Delete Cells कमांड का प्रयोग करके आप निम्न तरीके से Cells को Delete कर सकते है।
Delete Cells Steps:नोट- यदि आप Delete Cell के स्थान पर नीचे वाले सेल को ले जाना चाहते है तब आप Cells Shift Down पर क्लिक कर सकते हैं।
चार्ट क्या है एक्सेल में चार्ट बनाने की पूरी जानकारी।#2 पंक्ति को डिलीट कैसे करें- How to Delete Rows in MS Excel
एम एस एक्सेल में पंक्तियों को Delete करने के लिए Delete Rows कमांड का प्रयोग किया जाता है।
एक्सेल में किसी पंक्ति को निम्न तरीके से Delete किया जाता है।
Delete Row Steps-इस तरीके से सिलेक्ट की गई पंक्तियाँ Delete हो जाएंगी।
शार्टकट कुंजी से पंक्ति को डिलीट करना- Delete Row with Shortcut Key
किसी एक्सेल शीट की पंक्ति को शार्टकट कुंजी की मदद से Delete करना बहुत आसान होता है।
निम्न तरीके से Shortcut की मदद से Row को डिलीट कर सकते हैं।
Delete Row Shortcut Stepsइस तरीके से आप किसी Row को Delete कर सकते हैं।
कॉपी ऑप्शन क्या है- Clear Option in MS Excel in Hindi#3 कॉलम को डिलीट कैसे करें- How to Delete Column in MS Excel
इस कमांड का प्रयोग एक्सेल में शीट के कॉलम को Delete करने के लिए किया जाता है।
एक्सेल शीट के किसी कॉलम को आप निम्न तरीके से Delete कर सकते हैं।
Delete Column Steps-इस तरीके से आप एक नया कॉलम इंसर्ट कर सकते हैं।
शार्टकट कुंजी से कॉलम्स को कैसे डिलीट करें- Delete Columns with Shortcut Key
किसी कॉलम्स को शार्टकट की मदद से Delete करना बहुत आसान होता है।
शार्टकट की मदद से आप कॉलम को इस प्रकार Delete कर सकते हैं।
Delete Columns Shortcut Steps:इस तरीके से आप किसी कॉलम को Delete कर सकते है।
एक्सेल में सेल, पंक्ति, कॉलम तथा शीट को कैसे इंसर्ट करें?#4 शीट को कैसे डिलीट करें- How to Delete Sheet in MS Excel
आप एक्सेल फाइल में किसी खुली हुई शीट को Delete करना चाहते है तो इसके लिए लिए आपको Delete Sheet कमांड का प्रयोग करना चाहिए।
निम्न तरीके से आप किसी एक्सेल शीट को डिलीट कर सकते है।
Delete Sheet Steps-इस तरीके से आप किसी एक्सेल शीट को Delete कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने Delete Option के Delete Cells, Delete Rows, Delete Columns तथा Delete Sheet आदि कमांड्स को सीखा।
मुझे उम्मीद है कि आप इन सभी कमांड्स को सीख पाए होंगे और इनका यूज कर पाएंगे
यदि यह ट्याोटोरियल आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।