Clear Option in MS Excel in Hindi

Clear माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का एक महत्वपूर्ण ऑप्शन हैं। इस ऑप्शन कि मदद से आप किसी सेल को Clear कर सकते हैं। सेल को Clear भी कई तरीके से किया जाता हैं।

इस पर बात करने से पहले आप अपने मन में विचार कीजिए कि किसी सेल में आप क्या-क्या डाल सकते हैं तो निश्चित के आपका जबाब होगा कि हम कि हम किसी सेल में Text लिख सकते हैं, सेल की फार्मैटिंग बदल सकते हैं और सेल में कमेंट जोड़ सकते हैं।

आपका जबाब सही है।

इन्ही तीनों Content, Comment, Formatting को हम Clear Option से हटा सकते हैं।

Clear Option क्या हैं- What is Clear Option in MS Excel

यह ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Home Tab के Editing Group में होता है। इस ऑप्शन के अन्दर Clear All, Clear Content, Clear Format, Clear Comment कुल चार कमांड्स होती हैं। इन ऑप्शन की मदद से आप किसी सेल के कमेंट को हटा सकते हैं। सेल के Formatting तथा Content को Remove कर सकते हैं।

आइये सभी कमांड्स को क्रम से सीखते हैं।

1. Clear All

यह कमांड्स आपके सेल को पूरा Clear कर देता है सेल की फार्मैटिंग, कमेंट, कन्टेन्ट सारा कुछ हटा देता है और वह सेल एकदम नया सेल हो जाता हैं। Clear All आप कई सेलों में एक साथ Apply कर सकते हैं।

Clear All Steps:
  • Cells को सिलेक्ट करें।
  • Home Tab में Editing Group के Clear Option पर क्लिक करें।
  • Clear All पर क्लिक करें।

    यहाँ पर सिलेक्ट किये गये सेल का सबकुछ डिलीट हो गया है और एकदम Clear हो गये हैं। यह कार्य आप Alt Shortcut कुंजी Alt,H,E,A से भी कर सकते हैं।

    MS Excel क्या है कैसे Use करें - What is Microsoft Excel in hindi

    2. Clear Format

    आप जब कोई नई शीट क्रिएट करते है उस समय उस शीट के Cells बिना Formatting के होते हैं। जब आप सैलों को सुन्दर और आकर्षित दिखने के लिए उनमें कुछ बदलाव करते है वह उस सेल की Formatting होती हैं। Clear Format कमांड किसी सेल की केवल Formatting को Clear करता है। सैलों में कमेंट और कंटेन्ट आदि ज्यों का त्यों बना रहता हैं।

    Clear Format Steps:
  • उस सभी सैलों को सिलेक्ट करें जिनकी Formatting को हटाना चाहते हैं।
  • Home Tab में Editing Group के Clear Option पर क्लिक करें।
  • Clear Format पर क्लिक करें।

    यहाँ पर सैलो की केवल Formatting Clear हुई है सेल का डेटा, कमैंट आदि सेल में मैजूद हैं। इस प्रकारसे आप किसी सेल की फार्मैटिंग को हटा सकते हैं। यह कार्य आप Alt Shortcut कुंजी Alt,H,E,F से भी कर सकते हैं।

    3. Clear Content

    किसी सेल में आप जो कुछ भी लिखते है वह उस सेल का Content होता है। यह कमांड किसी सेल के केवल कंटेन्ट को Clear करता है। यदि आपने उस सेल में Comment जोड़ रखा है और सेल की Formatting कर रखी है तो Formatting और Comment ज्यों का त्यों बना रहता हैं।

    Clear Content Steps:
  • उन सैलों को सिलेक्ट करें जिनके कन्टेन्ट को हटाना चाहते हैं।
  • Home Tab में Editing Group के Clear Option पर क्लिक करें।
  • Clear Content पर क्लिक करें।

    यहाँ पर सैलों का केवल कन्टेन्ट Clear हुआ है सैलों में Formatting और कमेंट मौजूद है। इस प्रकार से आप सैलों के Content को Clear कर सकते हैं। इस कार्य आप Alt Shortcut कुंजी Alt,H,E,C से भी कर सकते हैं।

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi

    4. Clear Comment

    किसी सेल से संबंधित कुछ अतिरिक्त जानकारी के लिए सेल में कमेट जोड़ा जाता है। शार्टकट कुंजी Shift+F2 की मदद से आप किसी सेल में Comment को जोड़ सकते हैं। Clear Comment किसी सेल के केवल Comment को हटाता है। कमेंट को आप Review Tab के Comment Group से भी हटा सकते हैं।

    Clear Comment Steps:
  • कमेंट वाले सैलों को सिलेक्ट करें।
  • Home Tab में Editing Group के Clear Comment पर क्लिक करें।
  • Clear Comment पर क्लिक करें।

    यहाँ पर सिलेक्ट किए गयें सैलों के कमेंट हट गये है और सैलों सैलों में Formatting और Content ज्यों का त्यों मौजूद हैं।

    अंतिम शब्द

    इस लेख में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के Clear Option क्या होता है इसका कैसे प्रयोग करते है यह सीखा। मुझे उम्मीद है कि आप इस ऑप्शन के सभी कमांड का प्रयोग करना सीख पाए होंगे।

    यह लेख आपको कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताए।

  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी