Insert Option in MS Excel in Hindi
माइक्रोसाफ्ट एक्सेल में Insert Option के सभी कमांड्स का प्रयोग काफी अधिक किया जाता है। इस कमांड का प्रयोग एक्सेल में Cell, Column, Row या Sheet को जोड़ने के लिए किया जाता है।

इस लेख में आप सीखेंगे कि Insert Option क्या होता है। इस ऑप्शन के प्रत्येक कमांड का प्रयोग कैसे करते हैं।
Insert Option क्या है - What is Insert Option in Home Tab
एक्सेल में जब आप कोई नया सेल जोड़ते है या Row, Column जोड़ते है या फिर आप नई शीट इंसर्ट करते है। इन सभी कार्यों के लिए Insert Option का प्रयोग किया जाता है।
इस ऑप्शन के अन्दर Insert Cells, Insert Sheet Rows, Insert Sheet Columns तथा Insert Sheet आदि चार कमांड्स होते है।
आइये इंसर्ट ऑप्शन के सभी कमांड्स को सीखते हैं-
#1 नये सेल्स कैसे इंसर्ट करें- How to Insert a new Cell in MS Excel
एक्सेल शीट में सेलों को जोड़ने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है। सैलों को जोड़ने से पहले यह निश्चित करना होता है कि सिलेक्ट सेल को आप किस दिशा में सिफ्ट करना चाहते है। सिलेक्ट सेल को आप Right Shift कर सकते है या फिर Down Shift कर सकते हैं।

नोट- यदि आप सिलेक्ट सेल को Down मूव करना चाहते है तो इसके लिए Cells Shift Down का चुनाव करें।
चार्ट क्या है - What is Chart in Excel in Hindi#2 नई पंक्तियाँ कैसे इंसर्ट करें- How to Insert New Rows in MS Excel
एक्सेल शीट में एक नई Row जोड़ने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है। आसान तरीके से Row को इंसर्ट करने के लिए पहले उस रो को सिलेक्ट कर ले जिसके ऊपर नई Row इंसर्ट करना चाहते हैं।

एक्सेल में निम्न तरीके से Row को इंसर्ट कर सकते हैं।
Insert Row Steps:इस तरीके से सिलेक्टेड Row के ऊपर एक New Row इंसर्ट हो जाएगी।
शार्टकट कुंजी से नई Row जोड़ना- Insert a new Row Shortcut Key
शार्टकट कुंजी की मदद से नई Row को जोड़ना बहुत आसान है। मै आपको सलाह दूंगा कि आप शार्टकट की का ही प्रयोग करें। शार्टकट कुंजी की मदद से निम्न तरीके से नई Row को जोड़ सकते हैं।
Insert Row Shortcut Steps:लीजिए आसान से दो स्टेप्स में नई Row इंसर्ट हो गई।
#3 नये कॉलम्स कैसे इंसर्ट करें- Insert New Columns in MS Excel
एक्सेल शीट में एक नया कॉलम जोड़ने के लिए Insert Sheet Columns कमांड का प्रयोग किया जाता है। मै आपसे दुबारा कहना चाहता हूँ कि उस Row या Columns को सिलेक्ट कर लेना चाहिए जिसके ऊपर आप Row या Column को इंसर्ट करना चाहते है।

इस तरीके से आप एक नया कॉलम इंसर्ट कर सकते हैं।
शार्टकट कुंजी से नये कॉलम्स जोड़ना- Insert New Columns Shortcut Key
नया कॉलम इंसर्ट करने के लिए आप शार्टकट कुंजी Ctrl++ का प्रयोग कर सकते हैं। Select Column तथा Insert Columns दोनो कुंजियों का समायोजित करके आप इस कार्य को वेहतर तरीके से कर सकते हैं।
Insert Columns Shortcut Steps:इस तरीके से आसान से दो स्टेप्स में आप कॉलम को जोड़ सकते है।
#4 नई शीट इंसर्ट कैसे करें- Insert New Sheet in MS Excel
एक्सेल फाइल को वर्कबुक कहते है। एक Workbook के अन्दर शुरूआत में तीन Worksheets होती है। आप किसी Workbook में अधिकतम 255 Worksheets को जोड़ सकते हैं। Worksheet को Excel Sheet या केवल Sheet भी कहते है।

आप नई शीट जोड़ने के लिए Insert Sheet Shortcut कुंजी Shift+F11 का भी प्रयोग कर सकते हैं।
शीट को Rename कैसे करें- Rename Sheet in Excel in Hindiअंतिम शब्द
इस लेख में आपने एक्सेल के Insert Cells, Insert Row and Columns, Insert Sheet आदि कमांड्स का उपयोग करना सीखा।
मुझे उम्मीद है कि आप एक्सेल में Insert Commands का उपयोग करना सीख पाए होंगे। यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोग साबित हुआ हो तो हमें कमेंट में जरूर बताए।