शीट को Rename कैसे करें- Rename Sheet in Excel in Hindi

किसी वर्कबुक के अन्दर तीन Sheets वाई-डिफाल्ट खुलती है आप जरूरत के अनुसार Sheets को जोड़ सकते है। एक वर्कबुक या Excel File के अन्दर अधिकतम 255 Sheets जोड़ी जा सकती है।

इस लेख में फिलहाल सीखेगे कि Sheet को Rename कैसे करते है अर्थात किसी Sheet के नाम को कैसे परिवर्तित करते हैं।

आप निम्न दो तरीके से शीट को Rename कर सकते हैं।

sheet rename in ms excel in hindi
Rename Sheet Steps:
  • जिस Sheet को Rename करना चाहते है उस पर माउस से Right Click करें।
  • Rename Option पर क्लिक करें।
  • शीट का जो नाम देना चाहते है उसे टाइप करें।
  • कीबोर्ड से Enter बटन दबाए।

    इस तरीके से आप एक्सेल शीट को Rename कर सकते हैं।

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi

    #दूसरा तरीका

    Home Tab के अन्दर के कमांड्स का प्रयोग करके भी आप एक्सेल शीट को Rename कर सकते हैं।

    आप नीचे दिये गये तरीके से भी Excel Sheet को Rename कर सकते हैं।

    excel sheet ko rename kaise kare
    Rename Sheet Steps:
  • उस शीट पर जाए जिस शीट को Rename करना चाहते हैं।
  • Home Tab में Cells Group के Format Option पर क्लिक करें।
  • Rename Sheet पर क्लिक करें।
  • शीट का जो नाम देना चाहते है उसे टाइप करें।
  • कीबोर्ड से Enter बटन दबाए।

    यह शीट का नाम बदलना का दूसरा तरीका है आप इस तरीके से भी एक्सेल शीट का नाम परिवर्तित कर सकते हैं।

    अंतिम शब्द

    आपने इस लेख में सीखा कि Excel Sheet को Rename कैसे करें । मुझे उम्मीद है कि यह ट्योटोरियल आपके लिए उपयोग साबित हुआ होगा।

  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी