Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi - ApneTutorial.com

Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi

आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊगा कि Mid Function क्या होता है इसका आप कैसे MS Excel में प्रयोग करते है ।

यदि आप MS Excel के मास्टर बनना चाहते है और उसे advance lavel के रुप में प्रयोग करना चाहते है तो Important Formula and function की जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए

आज मै आपको एक ऐसे ही बेहतरीन Mid Function के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा करूंगा।


MID FUNCTION क्या है – WHAT IS MID FUNCTION

आप माइक्रोसाफ्ट एक्सेल के किसी सेल में जो कुछ भी लिखते है टाइप करते है उसे एक्सेल की भाषा में Text String या Text Value कहते है।

यह फंक्शन किसी Text Value के कुछ Characters को सेल में प्रदर्शित करता है। कितने characters को आप दिखाना चाहते है उनकी संख्या को फंक्शन में input करना होता है।

परिभाषा- यह फंक्शन किसी text-value से specific numbers of characters को रिटर्न करता है।

जैसे- मान लीजिए Excel sheet के किसी सेल में apnetutorial121 लिखा हुआ है। दूसरे सेल में आप केवल tutorial रिटर्न करना चाहते है तो आप यह कार्य इस फंक्शन की मदद से कर सकते है।


MID FUNCTION का सिन्टेक्स - SYNTAX OF MID FUNCTION

किसी फंक्शन का सिन्टेक्स आपको यह बताता है कि फंक्शन में प्रयोग होने वाले Arguments का क्रम क्या है और किस Arguments को formula में कब input करना है।

MID(text, start_chars, num_chars)

text- यहाँ पर उस एक सेल को सिलेक्ट करते है या उसका cell reference टाइप करते है जिसके text-value से निश्चित characters को दिखाना चहता है।

start_num- यहाँ पर किस characters number से दिखाना चाहते है वह संख्या लिखते है।

num_chars- यहाँ पर text-value से जितने characters को दिखाना चाहते है वह संख्या लिखते है।

what-is-syntax-of-mid-function-in-excel
  1. Read More: Left फंक्शन क्या है कैसे प्रयोग करें इसको कैसे प्रयोग करें?
  2. Read More: सेल रेफरेन्स क्या होता है इसका फंक्शन में कैसे प्रयोग करते है?

Right Function का यूज कैसे करें – How to uses of Right Function

इस फंक्शन को प्रयोग करने के लिए इसे दो तरीके से किसी सेल में insert कर सकते है।

फंक्शन को Type करके Insert करना

#Step1 सेल में Mid Function टाइप करें।

how-to-uses-of-mid-function-in-excel

#Step2 जिस सेल के टेक्स्ट को दिखाना चाहते है उसे सिलेक्ट करें या उस सेल का Cell Reference लिखें। यहाँ पर apnetutorial121 वाले सेल को सिलेक्ट किया गया है। इसके बाद comma लगाए।

mid-function-kya-hai-in-excel

#Step3 आप apnetutorial121 से tutorial को निकालना चाहते है जिसमें tutorial का t पाचवां कैरेक्टर है इसलिए 5 टाइप करके comma लगाते है।

mid-function-ka-prayog-kaise-kare
  • MS Word क्या है कैसे Use करें - What is Microsoft Word in Hindi
  • #Step3

    चूंकि tutorial में 8 कैरेक्टर है इसलिए टाइप करके Bracket को क्लोज करते है।
    mid-function-in-excel-in-hindi

    #Step4 Enter Button दबायें। इस फंक्सन का आउटपुट tutorial प्रदर्शित होगा।

    फंक्शन को Formulas Menu से Insert करना

    #Step1 Tabs bar के Formulas Tab में जाते है।

    #Step2 Formulas Library Group के Text Functions के ड्राप-डाउन से Mid Function पर क्लिक करके फंक्शन को इन्सर्ट कर सकते है।

    how-to-insert-mid-function-in-excel

    #Step3 इन्सर्ट करने के बाद ऊपर बताए गये तरीके से आरग्यूमेट को सिलेक्ट करके आप इस फंक्सन का प्रयोग कर सकते है।

  • Formula Operators क्या होते है बिना फंक्शन के एक्सेल में कैल्कुलेशन कैसे करें?


    आपने क्या सीखा

    इस लेख में आपने सीखा कि mid function क्या होता है किसी टेक्स्ट स्ट्रिंग के कुछ कैरेक्टर्स को कैसे रिटर्न करते है मुझे उम्मीद है कि आप इस फंक्शन का प्रयोग करना सीख पाए होगें। फिर भी यदि आपका कोई सबाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी