Formula Operators क्या है | Formula Operators Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com

Formula Operators क्या है | Formula Operators Uses in Excel Hindi

वैसे तो फार्मूला ऑपरेटर्स आपके लिए कोई नई चीज नही है आप इनका प्रयोग बचपन से ही करते आ रहे है। गणित में आप जिन चिन्हों का प्रयोग calculation करने के लिए करते है जैसे जोड़ने के लिए + घटाने के लिए गुणा करने के लिए * संख्याओं की तुलना करने के लिए = आदि।

ऐसे कई चिन्हों को excel की भाषा में Formula Operators कहते है।

Excel में फार्मूला ऑपरेटर्स का प्रयोग गणितीय कैल्कुलेशन करने के लिए करते है। मैने देखा है कि प्राय: कुछ लोग फंक्शन प्रयोग करने से बचते है ऐसा इसलिए होता है या तो वे फंक्शन सीखना नही चाहते है या उन्हे फंक्शन प्रयोग करना बहुत जटिल लगता है मै आपको इस लेख में बताऊगा कि कैसे आप बिना फंक्शन कि मदद से एक्सेल मे साधारण कैल्कुलेशन कर सकते है।

फार्मूला ऑपरेटर्स निम्नलिखित चार प्रकार के होते है-

  1. Arithmetic Operators अंकगणितीय ऑपरेटर्स
  2. आज जिन चिन्हो का प्रयोग गणित में कैल्कुलेशन करने के लिए करते है उन चिन्हो का अंकगणितीय ऑपरेटर्स कहते है।

    • “+” जोड़ने के लिए (Addition)
    • “-” घटाने के लिए (Subtraction)
    • “*” गुणा करने के लिए (Multiplication)
    • “/” भाग देने के लिए (Division)
    • “%” प्रतिशत निकालने के लिए (Percentage)
    • “^” घातांकन मान निकालना (Exponentiation)

    आपको सही रिजल्ट के लिए इन चिन्हों का सही स्थान में प्रयोग करना बहुत जरुरी होता है। एम एस एक्सेल में गणितीय ऑपरेटर्स का प्रयोग निम्न तरीके से कर सकते हो।

    उदाहरण- ऊपर दिखाए गये इमेज में Arithmetic operators के सभी चिन्हों का प्रयोग करके दिखाया गया। कॉलम A तथा कॉलम B में संख्याए दी गई है तथा कॉलम D में दिये गये Formula कॉलम C में लगाए गये है फार्मूला किस तरीके से कार्य कर रहा है इसको कॉलम E में दिखाया गया है।

  3. Comparison Operators - तुलना ऑपरेटर्स
  4. ऐसे ऑपरेटर्स का प्रयोग Logical Function में तुलना करने के लिए करते है। Logical Function पहले संख्याओ की तुलना करते है फिर जो रिजल्ट आता है उस रिजल्ट के अनुसार कार्य करते हैं।

    • “=” (Equal to) संख्या बराबर है।
    • “<” (Greater Than) संख्या बड़ी है।
    • “=" (Greater than or equal to) प्रयुक्त संख्याबड़ी है या बराबर है।
    • “>” (Less than) प्रयुक्त संख्या छोटी है।
    • “>=” (Less than or equal to) प्रयुक्त संख्या छोटी है या बराबर है।
    • “=/” (प्रयुक्त संख्या बराबर नही है।

    Comparison Operators को समझने के लिए Logical Function IF को समझते है-

    =IF(logical_text, value_if_true, value_if_false)

    • Logical test- यहाँ पर ऊपर दिये गये चिन्हो का प्रयोग करके एक Condition (शर्त) देते है।
    • Value if true- यदि दी गई Condition सत्य होती है तब फंक्शन यहाँ पर इनपुट टेक्स्ट वैल्यू को रिटर्न करता है।
    • Value if false- यदि दी गई Condition असत्य होती है तब फंक्शन यहाँ पर इनपुट टेक्स्ट वैल्यू को रिटर्न करता है।

  5. Text Operators - टेक्स्ट ऑपरेटर्स
  6. Ms excel में केवल एक ऐसा ऑपरेटर्स “&” है जिसका प्रयोग टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है। इस ऑपरेटर्स का नाम Empersand है जिसे संक्षिप्त में and कहते है। यह ऑपरेटर्स अलग-अलग सेल में लिखे टेक्स्ट को जोड़कर एक सेल में कर देता है।

    ऊपर दिखाए गये इमेज में &  का प्रयोग करके दिखाया गया कि किस तरीके से आप फार्मूला में &  का प्रयोग कर सकते है। टेक्स्ट ऑपरेटर कैसे दो टेक्स्ट को जोड़ता है। इस कार्य के लिए आप Concatenate Function का भी प्रयोग कर सकते है।

  7. Reference Operators - रेफरेन्स ऑपरेटर्स
  8. स्प्रेडशीट में सेल रेफरेन्स देने के लिए हम रेफरेन्स ऑपरेटर्स का प्रयोग करते है। जिसक लिए (:) का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग Range को बताने के लिए करते है।

    जैसे- आप किसी सेल में संख्याओ को जोड़ने के लिए Sum फार्मूला लगाते है इस फार्मूला को यह कैसे पता चलेगा कि कितने सेल को जोड़ना है वे सेल इस शीट में कहाँ है। सेल की स्थिति रेफरेन्स ऑपरेटर बताता है।

    ऊपर दिखाए गये इमेज में सेल C8 में Sum Function का प्रयोग किया गया है। यह फंक्शन रेंज A2:C5 के बीच के सभी सेलों को जोड़ता है।


क्या सीखा?

इस लेख में आपने रेफरेन्स ऑपेरटर क्या होता ये कितने प्रकार के होते है। उदाहरण सहित आपको बताने की पूरी कोशिश की है कि किस तरीके से आप इनका एम एस एक्सेल में प्रयोग कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई सुझाव है या इस लेख से संबंधित जानकारी चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

Popular posts from this blog

Important Date Functions in Excel in Hindi

Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी