Editing Group Uses in MS Word in Hindi - ApneTutorial.com

Editing Group Uses in MS Word in Hindi इस पोस्ट में हम सीखेगें एम एस वर्ड में Home Tab के Editing Group के सभी कमांड्स का प्रयोग करना। इस ग्रुप में मुख्य तौर से Find, Replace तथा Select कमांड होते है। Find यदि आप के डाक्यूमेंट में कई पेज है काफी अधिक टेक्स्ट लिखा हुआ है तो आपको उस डाक्यूमेंट मं किसी शब्द को बार-बार ढूढ़ने में परेशानी होती है वह शब्द उस डाक्यूमेंट में कहाँ-कहाँ और कितने बार लिखा हुआ है। यह सब आप Find कमांड से चेक कर सकते है। Find डायलॉग बाक्स खोलने के लिए Find कमांड पर क्लिक करें या Ctrl+F बटन दवाए। किसी टेक्स्ट को Find कैसे करें- Find कमांड पर क्लिक करें या Ctrl+F बटन दवाए। डाक्युमेंट में जिस टेक्स्ट को ढूढना चाहते है उसे Find What में टाइप करें। फाइड डायलॉग बाक्स में Find करने के चार Options होते है- Reading Highlight- आपने जिस टेक्स्ट को फाइंड किया है वह टेक्स्ट डाक्य़ूमेंट में जितनी जगह है। यह कमांड सभी टेक्स्ट को Highlight कर देता है। Find in- इस ऑप्शन में आपको यह निश्चित करना होता है कि डाक्यूमेंट के जिस एरिया को आपने सिलेक्ट किया है उस...