Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi - ApneTutorial.com

Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi अन्तिम बदलाव Nov 17,2020 लेखक Md Aejaz आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊगा कि Mid Function क्या होता है इसका आप कैसे MS Excel में प्रयोग करते है । यदि आप MS Excel के मास्टर बनना चाहते है और उसे advance lavel के रुप में प्रयोग करना चाहते है तो Important Formula and function की जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए आज मै आपको एक ऐसे ही बेहतरीन Mid Function के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा करूंगा। MID FUNCTION क्या है – WHAT IS MID FUNCTION आप माइक्रोसाफ्ट एक्सेल के किसी सेल में जो कुछ भी लिखते है टाइप करते है उसे एक्सेल की भाषा में Text String या Text Value कहते है। यह फंक्शन किसी Text Value के कुछ Characters को सेल में प्रदर्शित करता है। कितने characters को आप दिखाना चाहते है उनकी संख्या को फंक्शन में input करना होता है। परिभाषा- यह फंक्शन किसी text-value से specific numbers of characters को रिटर्न करता है। जैसे- मान लीजिए Excel sheet के किसी सेल में apnetutorial121 लिखा हुआ है। दूसरे सेल में आप केवल tutorial रिटर्न करना चाहते है तो आ...