Posts

Showing posts from November, 2020

Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi - ApneTutorial.com

Image
Mid Function क्या है | Uses in excel Hindi अन्तिम बदलाव Nov 17,2020 लेखक Md Aejaz आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊगा कि Mid Function क्या होता है इसका आप कैसे MS Excel में प्रयोग करते है । यदि आप MS Excel के मास्टर बनना चाहते है और उसे advance lavel के रुप में प्रयोग करना चाहते है तो Important Formula and function की जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए आज मै आपको एक ऐसे ही बेहतरीन Mid Function के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा करूंगा। MID FUNCTION क्या है – WHAT IS MID FUNCTION आप माइक्रोसाफ्ट एक्सेल के किसी सेल में जो कुछ भी लिखते है टाइप करते है उसे एक्सेल की भाषा में Text String या Text Value कहते है। यह फंक्शन किसी Text Value के कुछ Characters को सेल में प्रदर्शित करता है। कितने characters को आप दिखाना चाहते है उनकी संख्या को फंक्शन में input करना होता है। परिभाषा- यह फंक्शन किसी text-value से specific numbers of characters को रिटर्न करता है। जैसे- मान लीजिए Excel sheet के किसी सेल में apnetutorial121 लिखा हुआ है। दूसरे सेल में आप केवल tutorial रिटर्न करना चाहते है तो आ...

RIGHT FUNCTION क्या है | Uses in excel Hindi - ApneTutorial.com

Image
RIGHT FUNCTION क्या है | Uses in excel Hindi अन्तिम बदलाव Nov 13,2020 लेखक Md Aejaz आज मै आपको एक ऐसे बेहतरीन फंक्शन के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसकी जरुरत आपको अक्सर पड़ेगी। यदि आप ऐक्सल को Advance Excel के रुप में प्रयोग करना चाहते है तो एक्सेल के Most Important Function in Formula को अवश्य सीखना चाहिए। इनमें से Right Function एक्सेल का एक बेहतरीन फंक्शन है इस पोस्ट में इससे संबंधित पूरी जानकारी आपसे साझा करुंगा। Right Function क्या है – What is Right Function इस फंक्शन को समझने के लिए पहले आपको text-value को समझना होगा। आप Microsoft Excel के किसी Cell में जो data टाइप करते है उसे एक्सेल की भाषा में text-value या text-string कहते है। यह फंक्शन किसी text-value के Right Side के निश्चित characters रिटर्न करता है। जैसे- मान लीजिए Excel sheet के किसी सेल में All Function लिखा हुआ है। दूसरे सेल में आप केवल Function रिटर्न करना चाहते है तो आप यह कार्य इस फंक्शन की मदद से कर सकते है। Right Function का सिन्टेक्स - Syntax of Right Function) RIGHT (text, num-chars) te...

LEFT FUNCTION क्या है | Left Function Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com

Image
LEFT FUNCTION क्या है | Left Function Uses in Excel Hindi अन्तिम बदलाव Nov 11,2020 लेखक Md Aejaz आप MS Excel का प्रयोग करते है और आप किसीसेल में लिखे text value से कुछ Charrecter को किसी दूसरे सेल में प्रदर्शित करना चाहते है तब आप इसके लिए Left Function तथा Right Function का प्रयोग कर सकते है। Left Function किसी सेल के text value के Left Side के कैरेक्टर्स को दिखाता है तथा Right Function किसी सेल के Text value के Right Side के कैरेक्टर्स को दिखाता है। खैर इस पोस्ट में केवल Left Function से संबंधित पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे। LEFT FUNCTION क्या है। यह फंक्शन किसी सेल के text value के Left Side के निश्चित Charrecters को दिखाता है। LEFT FUNCTION का SYNTAX इस फंक्शन में पहला text तथा दूसरा num_chars दो आरग्यूमेंट्स होते है LEFT(text, num-chars) text- यहाँ पर उस एक सेल को सेलेक्ट करते है या उसका सेल रेफरेन्स लिखते है जिस सेल के निश्चित charracters दिखाना चाहते है। num-chars- यहाँ पर आप सेल में लिखे text value से starting के जितने charracters दिखाना चाहते है ...

Formula Operators क्या है | Formula Operators Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com

Image
Formula Operators क्या है | Formula Operators Uses in Excel Hindi अन्तिम बदलाव Nov 10,2020 लेखक Md Aejaz वैसे तो फार्मूला ऑपरेटर्स आपके लिए कोई नई चीज नही है आप इनका प्रयोग बचपन से ही करते आ रहे है। गणित में आप जिन चिन्हों का प्रयोग calculation करने के लिए करते है जैसे जोड़ने के लिए + घटाने के लिए – गुणा करने के लिए * संख्याओं की तुलना करने के लिए = आदि। ऐसे कई चिन्हों को excel की भाषा में Formula Operators कहते है। Excel में फार्मूला ऑपरेटर्स का प्रयोग गणितीय कैल्कुलेशन करने के लिए करते है। मैने देखा है कि प्राय: कुछ लोग फंक्शन प्रयोग करने से बचते है ऐसा इसलिए होता है या तो वे फंक्शन सीखना नही चाहते है या उन्हे फंक्शन प्रयोग करना बहुत जटिल लगता है मै आपको इस लेख में बताऊगा कि कैसे आप बिना फंक्शन कि मदद से एक्सेल मे साधारण कैल्कुलेशन कर सकते है। फार्मूला ऑपरेटर्स निम्नलिखित चार प्रकार के होते है- Arithmetic Operators अंकगणितीय ऑपरेटर्स आज जिन चिन्हो का प्रयोग गणित में कैल्कुलेशन करने के लिए करते है उन चिन्हो का अंकगणितीय ऑपरेटर्स कहते है। “+” जोड़ने के ...

CELL REFERENCE क्या है | Cell Reference Uses in Excel in Hindi

Image
CELL REFERENCE क्या है | Cell Reference Uses in Excel in Hindi सेल एड्रेस किसी भी सैल को उसकी पंक्ति संख्या और कालम के नाम के जोड़े से पहचाना जाता है। जिसे Cell Address कहते है। प्रत्येक सेल का सेल एड्रेस उसके Name Box में दिखाया जाता है। उदाहरण- जैसे माना किसी सेल का कालम B तथा उस सेल की पंक्ति संख्या 3 है तब उस सेल का Cell Address B3 होगा। प्रत्येक सेल का सेल एड्रेस यूनीक होता है कभी भी दो सेल का सेल एड्रेस समान नही हो सकता है। यदि आप एक से अधिक सेल्स एक साथ सिलेक्ट करते है तब उसका सेल एड्रेस उसके पहले सेल तथा अन्तिम सेल से मिलकर बनता है। उदाहरण- जैसे आप B3 से D5 तक की रेंज को सिलेक्ट करते है तब इसका सेल एड्रेस B3:D5 होगा। जिसमें B3 पहला सेल तथा D5 अन्तिम सेल है। इस उदाहरण में आपने B3 से B6 तक की रेंज को सिलेक्ट किया है इस सिलेक्सन का सेल एड्रेस B3:B6 होगा। जिसमें B3 पहला सेल तथा B6 अन्तिम सेल है। इस उदाहण में आपने B3 से F3 तक की रेंज को सिलेक्ट किया है इस सिलेक्शन का सेल एड्रेस B3:F3 होगा। जिसमें B3 पहला सेल तथा F3 अन्तिम सेल है। Cell Reference क्या है...