Excel में Cell Comment क्या है | Cell Comment Uses in Excel Hindi - ApneTutorial.com

एक्सेल में सेल कमेंट क्या होता है पूरी जानकारी

आप अगर एक्सेल प्रयोग करते है तो कमेंट को जोड़ना तथा हटाना अवश्य सीखना चाहिए। इस पोस्ट में सीखेगे कि कैसे एक्सेल में कमेंट को Add करते है और पहले से Add कमेंट को कैसे Clear करते है।

कमेंट को Add करना-ADD A COMMENT IN EXCEL

निम्न तरीके से कमेंट को Add करें।
  • सेल को सिलेक्ट करें।
  • Review Tab > Comments > New Comment पर क्लिक करें।
  • Comment Type करें।
  • कमेंट लिखने के बाद Esc बटन दबाए।

    कमेंट को Edit करना- EDIT A COMMENT IN EXCEL

    निम्न तरीके से कमेंट को Edit करें।

  • सेल को सिलेक्ट करें।
  • Review Tab > Comments > Edit Comment पर क्लिक करें।
    Edit comment in excel in hindi

    कमेंट को Delete करना- DELETE A COMMENT IN EXCEL

    निम्न तरीके से कमेंट को Delete करें।

  • सेल को सिलेक्ट करें।
  • Review Tab > Comments > Delete पर क्लिक करें।
    Delete remove comment in excel in hindi

    क्या सीखा?

    अपने सीखा कि कैसे किसी सेल में Comment को Add कर सकते है और Add कमेंट को कैसे Edi तथा Delete कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसे पढ़ने के बाद अवश्य ही कमेंट को Add तथा Delete कर सकते है।

  • Popular posts from this blog

    Important Date Functions in Excel in Hindi

    Office Button क्या है - Office Button in MS Word in Hindi - ApneTutorial

    50+ Important एम एस वर्ड शार्टकट कीज इन हिन्दी