Tables Group Insert Tab Uses in MS Word Hindi
इस पोस्ट में सीखेगें की टेबल ग्रुप क्या है इसका कैसे प्रयोग करते है प्रत्येक कमांड्स को विस्तृत रुप से सीखेगें। आपका ApneTutorial.com में बहुत-बहुत स्वागत् है। आज हम बात करेंगे कि एम एस में Table कितने तरीके से और कैसे बना सकते है।
एम एस वर्ड में Title Bar के नीचे की पट्टी को Menu Bar या Tab Bar कहते है। इसमें Home, Insert, Page Layout, References, Mailings, Review, View आदि मेनू होते है। इन मेनू के अन्दर मेनू से संबंधित कमांड्स होती है। Table Group में जाने के लिए Insert Menu पर जाते है। कीबोर्ड की कुंजी Alt+N से भी इंसर्ट टैब में जा सकते है।
इंसर्ट टैब के अन्दर Pages, Tables, Illustrations, Links, Header & Footer, Text, Symbols आदि ग्रुप्स होते है।
इस पोस्ट में Tables Group के प्रत्येक ऑप्सन को बारीकी से सीखेगें।

Create Table with Uses Cell (सेलों के प्रयोग से टेबल बनाना)
यहाँ से टेबल बनाना बहुत आसान है। डाक्यूमेंट में आप जिस जगह टेबल बनाना चाहते है। कर्सर को उस स्थान पर ले जाकर सेलों को सिलेक्ट करते है। जितने सेल आप सिलेक्ट करते है उसके अनुसार टेबल बनकर तैयार हो जाती है।
Insert Table in MS Word (एम एस वर्ड में टेबल को इसर्ट करना।
इस ऑप्सन से Columns तथा Rows को निर्धारित करके टेबल तैयार कर सकते है। कि टेबल में कितने Columns तथा कितनी Rows होनी चाहिए। टेबल बनाने के लिए ऊपर दिये गये चित्र में No of Column और No of Row में Numeric value भरकर OK बटन पर क्लिक करके टेबल इंसर्ट कर सकते है।
Draw Table in MS Word (एम एस वर्ड में टेबल खीचना)
इस ऑप्सन से डाक्यूमेंट में Manually Table बना सकते है। टेबल बनाने के लिए Draw Table में क्लिक करते है। क्लिक करने से पेन टूल एक्टिव हो जाता है। डाक्यूमेंट में जिस जगह टेबल बनाना चाहते है वहाँ पर पेन टूल को ले जाकर माउस की वायें बटन (Left Button) को दबाकर खींचते (Drag) करते हुए टेबल बना सकते है।
शीट को Rename कैसे करें- Rename Sheet in Excel in HindiConvert Text to table in MS Word
जब कभी आपको ऐसी जरुरत आती है कि पहले से सुरक्षित डाक्यूमेंट के टेक्स्ट को टेबल में करना चाहते है। तब कट पेस्ट करने से अधिक समय बर्बाद होता है। इस ऑप्सन की मदद से यह कार्य सेकेंडो में कर सकते है। इससे वर्ड डाक्यूमेंट के Text को सीधे Table में कर सकते है। इसके लिए किसी स्पेशल कैरेक्टर को अपने डाक्यूमेंट में जोड़ना होता है जो यह परिभाषित करता है कि टेबल का कॉलम किस जगह से है। और पढ़े
Insert Excel Spreadsheet in MS Word
यह ऑप्सन भी बहुत काम का है, यहाँ से नई एक्सेल वर्कबुक को अपने डाक्यूमेंट में इंसर्ट करते है बाई डिफाल्ट इसमे एक शीट होती है जरुरत के अनुसार स्प्रडशीट को जोड़ा जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक सामान्य टेबल की तरह दिखती है यदि शीट पर डबल क्लिक करके कार्य करते है तब यह एक एक्सेल स्प्रेडशीट का रुप ले लेती है।
Quick Tables in MS Word
इसमें टेबल बनाने की जरुरत नही पड़ती है यहाँ पूर्व परिभाषित कई टेबल दी होती है जो पूरी तरह से तैयार टेबल होती है। जिसमें केबल उपयोगकर्ता को डेटा भरने की जरुरत होती है। टेबल के Column Width तथा Row Height को भी बढ़ा या घटा सकते है साथ ही साथ टेबल को रिसाइज भी कर सकते है।