Styles Group Home Tab Uses in MS Word Hindi
इस Post में हम MS Word के Home Tab के Style Group को विस्तार में सीखेंगे कि यह हमारे Documents में किस तरह से काम करता है, कैसे इसका उपयोग करते है।
पिछले Post में हमने Word-Paragraph Group का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया था जिसमें हमने Bullets, Numbering, Multilevel Numbering, Decrease Indent, Increase Indent आदि Commands को जाना था।

Styles Group
हम इस पोस्ट में Style Group का विस्तृत पूर्वक अध्ययन करेंगें। Word में जब हम कोई डॉ्क्यूमेंट क्रिएट करते है और उस Document में जो Matter Type करते है उसमें उपस्थित Word, Line, Paragraph, Heading, Subheading, Title, Subtitle, Hyperlink का Font Size कितना होना चाहिए, Color कैसा होना चाहिए। यह सभी इसी ग्रुप में Define किया जाता है इसका ज्यादातर प्रयोग Book, Magazine, Newspaper आदि में किया जाता है। इस Group के विभिन्न Commands को जानते है-
Styles क्या होती है।
इसमें सभी Styles Show होती है जिनका प्रयोग हम Documents में करते है। इसमें Title, Subtitle, Heading1, Heading2, Normal आदि Style होती है। किसी Style को Text पर बड़ी आसानी से Apply किया जा सकता है। Apply करने के लिए सर्वप्रथम Text को सेलेक्ट करते है फिर किसी Style पर क्लिक करते है वह Style उस Text पर प्रभावीय हो जाता है। इन Styles को यूजर अपने अनुसार Modify कर सकता है।
ये दोनो Button Scrollbar की तरीके कार्य करते है। इनकी मदद से छिपी हुई Style को Scroll करके देखा जा सकता है।
Show Style Dialog
इस पर Click करने से निम्न Dialog Box प्रदर्शित होता है।
ज्यादा संख्या में Styles होने पर वे hide हो जाती है तथा फिर उन्हें Scrollbar से Scroll करके देखा जा सकता है। परन्तु उन्हे एक साथ देखने के लिए No-3 पर click करते है।
(b) Create New Style
यहाँ से हम किसी Style को Create कर सकते है। Style Create करने के लिए Style Name के साथ Formatting Parameters का चयन करते है। इसके बाद OK पर क्लिक करने से New Style क्रिएट हो जाता है।
(c) Style Clear Formatting
लीजिए Style भी क्रिएट हो गई अब हम किसी text पर इस Style को Apply कर सकते है। परन्तु यदि हमें text से Style को Clear करना चाहते है तब इसके लिए क्या करेंगें। तो इसके लिए हम Clear Formatting का प्रयोग करेंगें।(d) Quick Apply Styles
अब डॉक्यूमेंट्स में Style का कार्य फटाफट करना है यह हमारे कार्य करने की गति बढ़ा देता है। इसके लिए Apply Style पर क्लिक करते है। निम्न dialog box हमारे सामने खुलकर आता है। आइये इसको समझते है-
इसका प्रयोग तब करते है जब हमें बार-बार Styles का Use करना होता है, यहां से Search Box में Style Name के Starting के एक दो Letters टाइप करने से वह Style Select हो जाता है फिर Reapply पर क्लिक करने से वह Apply हो जाता है। इससे कम समय में ज्यादा कार्य कर सकते है जिससे समय की बचत होती है।
Style Set
यह किसी Text की भौतिक बनाबट को Define करता है। उस Text को एक अलग ढंग से प्रदर्शित करता है। इससे Simple, Fancy, Elegent, Modern आदि इस्टाइल सेट Apply कर सकते है।
Fonts
यह Documents के Text को डिफाइन करता है कि डाक्यूमेंट का फांट कौन-सा है। यह बिल्कुल Home Tab के Font की तरह काम करता है। By default फांट Calibri होता है।