Font Group क्या है - What is Font Group in MS Word in Hindi
एम एस वर्ड के Home Tab में Font Group क्या है कैसे प्रयोग करें
दोस्तो यदि आप MS Word के Font Group के सभी ऑप्सन को स्टेप वाई स्टेप सीखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की है। इसमें प्रत्येक ऑप्सन के बारे में विस्तृत जानकारी आपसे साझा की है।

Font Group क्या है - What is Font Group
इस ग्रुप की मदद से आप किसी टेक्स्ट की फार्मेटिंग कर सकते है। इसमें फार्मेटिंग आइकन होते है जिनका प्रयोग टेक्स्ट को खूबसूरती प्रदान करने और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए कर सकते है।
यहां से आप मनचाहे फाण्ट का चयन तो कर ही सकते है साथ ही साथ सिलेक्ट किए गये टेक्स्ट का रंग भी बदल सकते है। टेक्स्ट को Bold, Italic, Underline इत्यादि भी कर सकते है।
आइये Font Group के सभी कमांड्स को एक-एक करके सीखते है-
1. Font Faceयहाँ पर इस Drop-Down Menu से विभिन्न प्रकार के change कर सकते है। Default Font face “Calibri” English है।
2. Font Sizeइस Option की मदद से Text के font का Size बढा या घटा सकते है। यह Size Minimum 1 तथा Maximum 1638 होता है।
Font Size की प्रमुख कुंजी -
इस Option से Font का Size Increase करते है। इसकी कुंजी ctrl+Shift+> होती है।
4. Shrink Fontइस Option से Font का Size decrease करते है। इसकी कुंजी ctrl+Shift+< होती हैं
5. Clear Formattingयह Option Format Painter के बिल्कुल Opposite होता है। यह किसी Text की Formatting को Remove करता है।
6 Boldयह Option Text को Bold (गहरा) कर देता है इसकी Shortcut Ctrl+B होती है।
7. Italicयह Text को Italic (तिरछा) करता है इसकी Shortcut Ctrl+I होती है।
8. Underlineयह Text को Underline करता है इसकी Shortcut Ctrl+U होती है। यहा से Single, Double, Dotted, Wave विभिन्न प्रकार की Underline Text में कर सकते है। साथ ही साथ इनका Colour भी change कर सकते है।
9. Strikethroughयह Text के बीच में Horizontal Line खीच देता है। जिसका अर्थ होता है कि यह text Wrong है या Recently Deleted किया गया है।
10. Subscriptयह किसी Text का Base (आधार) Create करता है।
11. Superscriptयह किसी Text की Power (घातांक) Create करता है।
12. Change Caseउदाहरण- Compute is an electronic device.
उदाहरण- compute is an electronic device.
उदाहरण- COMPUTE IS AN ELECTRONIC DEVICE.
उदाहरण- Compute Is An Electronic Device.
उदाहरण- cOMPUTE iS aN eLECTRONIC dEVICE.
13. Text Highlight Colour
यह एक Highlighter की तरह काम करता है। इससे हम Text को Highlight कर सकते है।
14. Font Colourइस Option से Text (अक्षर) का Colour परिवर्तित करते है।
क्या सीखा?
इस लेख में आपने Microsoft Word के Home Tab के दूसरे ग्रुप Font Group के बारे में जाना मुझे उम्मीद है कि आप इस ग्रुप के प्रत्येक कमांड्स का प्रयोग करना सीख पाए होगें।
यदि इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सबाल या सुझाव है तो आप हमें Comment करके बता सकते है।