Styles Group Home Tab Uses in MS Word Hindi

इस Post में हम MS Word के Home Tab के Style Group को विस्तार में सीखेंगे कि यह हमारे Documents में किस तरह से काम करता है, कैसे इसका उपयोग करते है। पिछले Post में हमने Word-Paragraph Group का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया था जिसमें हमने Bullets, Numbering, Multilevel Numbering, Decrease Indent, Increase Indent आदि Commands को जाना था। Styles Group हम इस पोस्ट में Style Group का विस्तृत पूर्वक अध्ययन करेंगें। Word में जब हम कोई डॉ्क्यूमेंट क्रिएट करते है और उस Document में जो Matter Type करते है उसमें उपस्थित Word, Line, Paragraph, Heading, Subheading, Title, Subtitle, Hyperlink का Font Size कितना होना चाहिए, Color कैसा होना चाहिए। यह सभी इसी ग्रुप में Define किया जाता है इसका ज्यादातर प्रयोग Book, Magazine, Newspaper आदि में किया जाता है। इस Group के विभिन्न Commands को जानते है- Styles क्या होती है। इसमें सभी Styles Show होती है जिनका प्रयोग हम Documents में करते है। इसमें Title, Subtitle, Heading1, Heading2, Normal आदि Style होती है। किसी Style को Text पर बड़ी आसान...