Posts

Showing posts from July, 2020

Clipboard Group क्या है - What is Clipboard Group in MS Word in Hindi

Image
एम एस वर्ड के Home Tab में Clipboard Group क्या होता है कैसे उपयोग करें इस लेख में आप सीखेगे कि MS Word में Home Tab का जो पहला ग्रुप होता है जिसे Clipboard Group कहते है उसका कैसे प्रयोग करते है। इस ग्रुप में जितने Commands होते है इस लेख में सभी कमांड्स का प्रयोग करना सीखेगे। Clipboard Group क्या है ? - What is Clipboard Group जब आप एम एस वर्ड को Open कर लेते है तब आपके सामने जो विंडो खुलकर आती है उसके Home Tab में जो पहला Group होता है उसे Clipboard Group कैसे है। इस ग्रुप में Cut, Copy, Paste, Paste Special तथा Format Painter आदि कमांड्स होते है। इसमें Clipboard ग्रुप के सभी कमांड्स का प्रयोग करना सीखेगे- Cut इस आदेश की मदद से आप किसी Text या Image आदि को Cut करके एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जा सकते है। यह ध्यान रखे कि Cut किया गया items अपने मूल स्थान से हटकर जिस स्थान पर Paste करते है उस स्थान में पहुंच जाता है। किसी टेक्स्ट या image को आप इस तरीके से कट कर सकते है- Step: #1 - पहले उस Text या Image को सिलेक्ट करें। Step: #2 - Cut Option पर क्लिक करें या...